Lucknow University News: खूब चले लात-घूंसे, दो गुटों में जमकर हुई मारपीट
Lucknow University News: लखनऊ यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को जमकर लात-घूंसे चले, हथियार लहराए गए, मौके पर पुलिस भी मौजूद रही, लेकिन छात्रों के दो गुट काफी देर तक हंगामा करते रहे। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और मामले में हस्तक्षेप किया। पुलिस ने इस घटना में शामिल कुछ छात्रों को हॉस्टल भेज दिया है, जबकि कुछ को हिरासत में लेकर थाने ले आई है। हसनगंज थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह घटना लखनऊ विश्वविद्यालय के गेट नंबर पांच के सामने चाय की दुकान के बाहर हुई। आपको बता दें कि लखनऊ यूनिवर्सिटी में इन दिनों पढ़ाई कम और लड़ाई-झगड़े ज्यादा हो रहे हैं। शुक्रवार को ही छात्रों का एक समूह विश्वविद्यालय के गेट नंबर पांच के सामने चाय की दुकान पर चाय पीने आया था। इसी बीच एक और गुट वहां पहुंचा और कुछ ही देर में दोनों गुटों के बीच लात-घूंसे चलने लगे।
कुछ ही समय में दोनों समूहों ने अवैध हथियार लहराते हुए एक-दूसरे पर हमला करना शुरू कर दिया। इस दौरान किसी के सिर में चोट आई तो किसी के हाथ-पैर में गंभीर चोट आई।
बताया जा रहा है कि मौके पर पुलिस भी मौजूद थी, लेकिन पुलिस भी काफी देर तक मूकदर्शक बनी रही. बताया जा रहा है कि इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। कुछ लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को भी फोन किया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को अलग कराया। पुलिस के मामले को शांत कराने के बाद कुछ छात्रों को डांट कर हॉस्टल भेज दिया गया। कुछ छात्रों को हिरासत में लेकर पुलिस स्टेशन ले जाया गया है।
पुलिस इन छात्रों को लेकर थाने पहुंची ही थी कि सैकड़ों की संख्या में छात्र विश्वविद्यालय से निकलकर थाने के बाहर पहुंच गए और हंगामा करने लगे। हालात बेकाबू होते देख पुलिस और पीएसी ने मिलकर हंगामा कर रहे छात्रों पर हल्का बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ दिया। उधर, मामला उनके संज्ञान में आने के बाद विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने घटना में शामिल अर्थशास्त्र के छात्र प्रियांशु मिश्रा को निलंबित कर दिया है। साथ ही पुलिस से भी इस मामले में सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है।