गणेश विसर्जन यात्रा में शामिल युवक सड़क पर गिरा,ऊपर से सैकड़ो लोगों ने पैरों से कुचला, घायल

Sep 29, 2023 - 08:49
 0  42
गणेश विसर्जन यात्रा में शामिल युवक सड़क पर गिरा,ऊपर से सैकड़ो लोगों ने पैरों से कुचला, घायल
Follow:

गणेश विसर्जन यात्रा में शामिल युवक सड़क पर गिरा,ऊपर से सैकड़ो लोगों ने पैरों से कुचला, घायल

कायमगंज /फर्रुखाबाद । गणेश विसर्जन यात्रा में शामिल युवक किसी प्रकार सड़क पर चलते-चलते गिर गया । जिससे उसके ऊपर से गणेश यात्रा में शामिल सैकड़ो लोग निकल गए ।

गंभीर अवस्था में घायल हुए युवक को सीएचसी में परिजनों ने भर्ती कराया ।आपको बता दें कि कोतवाली कोतवाली क्षेत्र कायमगंज के घसिया चिलौली निवासी युवक सूरज पुत्र संजूगणेश विसर्जन यात्रा में शामिल था । और डीजे के साथ-साथ भीड़ में चल रहा था ।

इसी दौरान वह किसी प्रकार सड़क पर गिर गया ।जिससे सैकड़ो की भीड़ उसके ऊपर से निकल गई ।जिसमें दब कर वह गंभीर रूप से घायल हो गया । आनन फानन उपचार हेतु से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज में भर्ती कराया गया ।