उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अपने एटा भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत पुलिस लाईन हैलीपैड पहुंचे

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अपने एटा भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत पुलिस लाईन हैलीपैड पहुंचे
जनपद आगमन पर जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह, एसएसपी राजेश कुमार सिंह, सीडीओ डा0 एके बाजपेयी सहित अन्य अधिकारियों ने उप मुख्यमंत्री का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया ।
भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन, एमएलसी आशीष कुमार यादव, जलेसर विधायक संजीव कुमार दिवाकर, पूर्व विधायक ममतेश शाक्य सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी मा0 उप मुख्यमंत्री जी, क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा का पुष्पगुच्छ भेंट कर, पटका पहनाकर स्वागत किया मा0 उप मुख्यमंत्री जी ने हेलीपैड पहुंचने के उपरान्त लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में कुछ देर ठहरने के उपरान्त भाजपा कार्यालय पर पार्टी पदाधिकारियों, मा0 जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
इस अवसर पर एडीएम प्रशासन आलोक कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व आयुष चौधरी, एएसपी क्राइम वीके पाण्डेय, एएसपी धनंजय सिंह कुशवाह, एसडीएम सदर सुश्री भावना, क्षेत्राधिकारी नगर विक्रांत द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार त्यागी सहित अन्य अधिकारीगण, जनपद के मा0 जनप्रतिनिधिगण आदि मौजूद रहे।