Farrukhabad News : दवा लेकर लौट रहे युवक को गन्ना लदे ट्रैक्टर से एक्सीडेंट, हुई मौत

Jan 26, 2026 - 18:04
 0  0
Farrukhabad News : दवा लेकर लौट रहे युवक को गन्ना लदे ट्रैक्टर से एक्सीडेंट, हुई मौत

दवा लेकर लौट रहे युवक को गन्ना लदे ट्रैक्टर से एक्सीडेंट, हुई मौत

रिपोर्टर - मनोज जौहरी

राजेपुर/फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक की सोमवार सुबह मौत हो गई। 38 वर्षीय कृष्ण मुरारी दवा लेकर घर लौट रहे थे, तभी राजेपुर सीएचसी के पास गन्ना लदे ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी थी। क्या है पूरा मामला? प्राप्त जानकारी के अनुसार, डबरी निवासी 38 वर्षीय कृष्ण मुरारी रविवार को दवा लेने गए थे। जब वह राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के निकट पहुंचे, तभी एक गन्ना लदे ट्रैक्टर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद स्थानीय राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए घायल को तुरंत नजदीकी सीएचसी में भर्ती कराया। गंभीर हालत देख जिला अस्पताल किया गया रेफर सीएचसी में तैनात डॉ. परमीत राजपूत ने घायल की हालत को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें तत्काल जिला लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया।

 एंबुलेंस चालक द्वारा उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ बीती रात इलाज के दौरान सोमवार सुबह करीब 5 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर किया जब्त घटना की सूचना मिलते ही राजेपुर थानाध्यक्ष सुदेश कुमार ने सीएचसी पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने मौके से गन्ना लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। युवक की मौत के बाद राजेपुर पुलिस के दरोगा श्याम बाबू ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारी का बयान राजेपुर थानाध्यक्ष सुदेश कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि युवक की जिला लोहिया अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है। उन्होंने कहा कि परिजनों की ओर से तहरीर (लिखित शिकायत) मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।