डंपर की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत

Jan 23, 2026 - 08:48
 0  1
डंपर की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत

डंपर की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत

रिपोर्टर - सौरभ दीक्षित 

अमृतपुर/फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद मे अमृतपुर थाना क्षेत्र में जब हड़कंप मच गया जब डंपर के नीचे आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई आरोप है की गुस्साई भीड़ ने गाड़ियों मे तोड़फोड़ कर गाडियों पर डीजल छिड़क कर आग लगाने का प्रयास किया साथ ही पट्टा चालकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा पट्टा चालको ने भाग कर बचाई जान,जिसमें एक युवक निशांत पुत्र साहब सिंह उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम बरी थाना मझिला जिला हरदोई गंभीर रूप से घायल हो गया। निशांत के भाई ने बताया की लोगो ने उसके भाई निशांत को बुरी तरह पीटकर उसपर डीज़ल उडेल दिया था बस आग ही लगाने बाले थे लेकिन जैसे तैसे पुलिस ने उनके भाई को बचाया।

जिसको मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर भिजवाया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने तत्काल ही राम मनोहर लोहिया के लिए रेफर कर दिया। जहां पर युवक का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि यह मामला जब बिगड़ा जब विजय पुत्र काशीराम उम्र लगभग 35 वर्ष जो की अपने घर से पास में रखी दुकान पर सामान लेने के लिए गए थे अचानक डम्पर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई परिजनों की चीख पुकार सुनकर मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। पट्टा चालकों ने आरोप लगाते हुए बताया की भीड़ मे उपद्रवियों ने पीड़ित परिवार का फायदा उठाते हुए अपना कार्य हासिल कर लिया और बालू खनन पट्टे पर जाकर सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए कंप्यूटर आदि भी क्षतिग्रस्त किया साथ ही रखा कैश गाड़ियों की बैटरी,डीजल व अन्य सामान भी लूट ले गए।

मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने भीड़ को सख्त लहजे में समझाते हुए शांत कराया मौके पर उप जिलाअधिकारी संजय सिंह, तहसीलदार शशांक सिंह,खनन अधिकारी संजय प्रताप सिंह,क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा समेत आलाधिकारी ने पहुंचकर मामले को शांत कराया साथ ही मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया वहीं मृतक के चार बेटे अमन, गौरव,सूरज, राज, और एक बेटी नंदिनी पत्नी मीरा है । अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि मामले की जाँच कर जल्द ही कार्यवाही अमल मे लायी जाएगी एक भी उपद्रवी बक्सा नहीं जाएगा।