रामनगरिया मेला में महंती समारोह संपन्न, कई महंत बनाए गए

Jan 21, 2026 - 22:08
 0  2
रामनगरिया मेला में महंती समारोह संपन्न, कई महंत बनाए गए

रामनगरिया मेला में महंती समारोह संपन्न, कई महंत बनाए गए

रिपोर्टर संजीव सक्सेना

फर्रुखाबाद। अखिल भारतीय श्री पंच तेरह भाई त्यागी वैष्णव संप्रदाय खालसा मेला रामनगरिया में महंत मोहन दास जी , संरक्षक हरिशंकर दास की अध्यक्षता में भव्य महंती समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विधिवत तिलक कर एवं शाल ओढ़ाकर कई संतों को महंत पद से विभूषित किया गया। इस अवसर पर वैष्णव संप्रदाय खालसा के उपेंद्र दास, भोला दास एवं सूरज दास को महंत बनाया गया। सभी नवनियुक्त महंतों ने वैष्णव परंपरा के अनुरूप धर्म और सेवा के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। बताया गया कि ये महंत मेला रामनगरिया में स्थायी रूप से गंगा स्नान, पूजा-पाठ एवं धार्मिक सेवाओं के माध्यम से श्रद्धालुओं की सेवा करेंगे। समारोह में बड़ी संख्या में संत-महात्मा एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।