श्यामनगर में संत गाडगे महाराज जयंती को लेकर बैठक संपन्न
श्यामनगर में संत गाडगे महाराज जयंती को लेकर बैठक संपन्न
एटा। श्यामनगर स्थित अध्यापक बालकराम के आवास पर आगामी 23 फरवरी 2026 को महामानव संत गाडगे महाराज की जन्म जयंती को भव्य रूप से मनाने को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जयंती समारोह एवं मेले के आयोजन पर विस्तृत चर्चा की गई और विभिन्न पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से किया गया। बैठक में मेला अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष, मेला प्रभारी सहित संरक्षक मंडल का गठन किया गया। निर्णय लिया गया कि संत गाडगे महाराज की जयंती इस वर्ष बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई जाएगी, जिसमें सामाजिक, सांस्कृतिक एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
इस अवसर पर ओमपाल दिवाकर को मेला अध्यक्ष तथा प्रशांत भारती को महामंत्री नियुक्त किया गया। इसके अलावा अन्य कई पदाधिकारियों का भी चयन कर उन्हें संबंधित जिम्मेदारियां सौंपी गईं। बैठक में शहर के अनेक गणमान्य नागरिक, समाजसेवी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने जयंती समारोह को सफल बनाने के लिए सहयोग का आश्वासन दिया।