भारतीय किसान यूनियन भानु (भाकियू ) का उपजिलाधिकारी को ज्ञापन: पलिया किसान की जमीन का मामला
भाकियू भानु का ज्ञापन: पलिया किसान की जमीन का मामला
जसराना- 14 जनवरी 2026 - भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य सचिव योगेश यादव के नेतृत्व में जसराना तहसील में उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम पलिया के एक किसान की जमीन का एक एकड़ ग्राम सभा में मिलाकर तहसील प्रशासन व प्रधान की मिली भगत से उसके पट्टे आवंटित कर दिए गए हैं, जोकि गलत है।
उप जिलाधिकारी महोदय ने आश्वासन दिया कि आपकी समस्या का निदान बहुत जल्द हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी।योगेश यादव ने कहा कि अगर 15 दिन में समस्या का समाधान नहीं होता है या पट्टे खारिज नहीं होते हैं, तो किसान को कहीं और गाटा संख्या में उसको 1 एकड़ भूमि का पट्टा आवंटित कर दिया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर समस्या का समाधान नहीं होता है, तो भाकियू भानु तहसील जसराना में घोर आंदोलन करेगा।
इस बीच, जिला उपाध्यक्ष गौतम कुमार व उनकी पूरी टीम ने बनवारा फीडर पर किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जूनियर खंड अधिकारी को सचेत किया। उन्होंने बताया कि ग्राम र्थानुमई में 11000 के तार बहुत नीचे हैं, जिन्हें सही किया जाए और नया पोल गाड़ा जाए। जूनियर खंड अधिकारी ने आश्वासन दिया कि समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा। एक्सियन जसराना ने भी समस्या का निदान करने का आश्वासन दिया और जूनियर खंड अधिकारी को लताड़ा।
इस अवसर पर योगेश यादव, गौतम कुमार, गौरव यादव, पंकज यादव, संतोष यादव, सुदेश कुमार, रवीश कुमार, वीर प्रताप सिंह, इत्यादि लोग मौजूद रहे।