फिरोजाबाद में शराब माफिया–अधिकारी गठजोड़ बेनकाब! बिना लाइसेंस धड़ल्ले से बिक रही शराब, सरकार को करोड़ों का चूना
फिरोजाबाद में शराब माफिया–अधिकारी गठजोड़ बेनकाब! बिना लाइसेंस धड़ल्ले से बिक रही शराब, सरकार को करोड़ों का चूना
फिरोजाबाद। जनपद में आबकारी विभाग की नाक के नीचे खुलेआम नियमों की धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं। सूत्रों से मिली चौंकाने वाली जानकारी के अनुसार जिले में बिना लाइसेंस के शराब की बिक्री कराई जा रही है और इस पूरे खेल में कुछ जिम्मेदार अधिकारी भी शामिल बताए जा रहे हैं। सूत्रों का दावा है कि अधिकारियों द्वारा महीनेदारी लेकर अपने चहेतों को कागज़ों में ही शराब की दुकानें दर्शा दी जाती हैं, जबकि हकीकत में नियम-कानून को ताक पर रखकर अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। इस पूरे नेटवर्क में तथाकथित “बंदरबांट” के तहत मोटी रकम का खेल चल रहा है, जिससे सरकार के राजस्व को भारी नुकसान हो रहा है।
7 बजे सुबह ही खुल रही शराब की दुकानें - सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इन कथित अवैध दुकानों को सुबह 7 बजे ही खोल दिया जाता है, जबकि शराब की बिक्री को लेकर स्पष्ट नियम मौजूद हैं। न बंद करने का समय तय है और न ही खोलने का। यहाँ कानून सिर्फ कागज़ों तक ही सीमित नजर आता है। पूरे मामले में आबकारी विभाग की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। यदि सब कुछ नियमों के अनुसार चल रहा है तो बिना लाइसेंस दुकानें कैसे संचालित हो रही हैं? और अगर नहीं, तो अब तक कोई ठोस कार्रवाई क्यों नहीं हुई? स्थानीय लोगों में इस अव्यवस्था को लेकर भारी रोष है।
लोगों का कहना है कि अवैध शराब बिक्री से युवाओं पर बुरा असर पड़ रहा है, वहीं सरकार को मिलने वाला राजस्व सीधे-सीधे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है। जनता ने मामले की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस सनसनीखेज खुलासे पर क्या कदम उठाता है या फिर यह मामला भी फाइलों में दबकर रह जाएगा।