Mainpuri News : कुरावली थाने में 72 हजार की अवैध शराब का किया गया विनिष्टीकरण
कुरावली थाने में 72 हजार की अवैध शराब का किया गया विनिष्टीकरण
मैनपुरी (अजय किशोर) । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे शराब विनिष्टीकरण अभियान के क्रम में शनिवार को मैनपुरी के थाना कुरावली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 470 लीटर अवैध कच्ची व देशी शराब को नष्ट कर दिया। पुलिस उप-महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र और पुलिस अधीक्षक मैनपुरी के निर्देशन में गठित विशेष कमेटी की उपस्थिति में यह प्रक्रिया संपन्न हुई। नष्ट की गई इस शराब की कुल अनुमानित कीमत लगभग 72,000 रुपये बताई जा रही है, जिसे थाना परिसर में ही गड्ढा खुदवाकर पूरी तरह विनिष्टीकरण किया गया।
यह विनिष्टीकरण की कार्रवाई न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/अपर सिविल जज प्रवर वर्ग कोर्ट नंबर-1 मैनपुरी के आदेशानुसार की गई है, जो वर्ष 2025 के कुल 25 मुकदमों से संबंधित माल मुकदमाती थी। इस अभियान का नेतृत्व उप-जिला मजिस्ट्रेट कुरावली नीरज द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी कुरावली सच्चिदानंद सिंह और थाना प्रभारी ललित भाटी की संयुक्त टीम ने किया। इस दौरान पुलिस टीम के साथ हेड मोहर्रिर नरेंद्र सिंह व महेश चंद ने मुख्य भूमिका निभाई, जिससे अवैध शराब के निस्तारण की प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से पूरा किया गया।