Mainpuri News : स्कूलों में 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित, आदेश जारी
Mainpuri News : स्कूलों में 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित, आदेश जारी
स्कूलों में 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित, आदेश जारी
मैनपुरी (अजय किशोर) । मैनपुरी में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए कक्षा 8 तक के सभी विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका गुप्ता द्वारा जारी आधिकारिक आदेश के अनुसार, जनपद के समस्त परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट, राजकीय, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में छुट्टियां प्रभावी रहेंगी। इसके साथ ही यह आदेश सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य सभी बोर्डों के स्कूलों पर भी समान रूप से लागू होगा।
आदेश के मुताबिक, विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 14 जनवरी 2026 तक रहेगा। इस अवधि के दौरान नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल पूरी तरह बंद रहेंगे। हालांकि, विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि जिन शिक्षकों की ड्यूटी बीएलओ के रूप में लगाई गई है, उन्हें अपने कार्यक्षेत्र में उपस्थित रहकर निर्वाचन संबंधी कार्यों को पूर्व की भांति पूरा करना होगा। साथ ही, परिषदीय विद्यालयों के कर्मचारियों को बिना सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के मुख्यालय न छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। जिला प्रशासन ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।