Kasganj news जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते 04 अभि0गण को पटियाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

Dec 29, 2025 - 13:41
 0  6
Kasganj news जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते 04 अभि0गण को पटियाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना पटियाली पुलिस द्वारा हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 04 अभि0गण को किया गिरफ्तार, मौके से 1650 रुपये नकद एवं 52 ताश पत्ते बरामद । पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक अधीक्षक कासगंज सुशील कुमार के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध जुआ/सट्टा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं क्षेत्राधिकारी पटियाली संदीप वर्मा के नेतृत्व में थाना पटियाली पुलिस द्वारा दिनांक 28.12.2025 की शाम को हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 04 अभि0गण 1. जितेन्द्र पुत्र लीलाधर 2. अशोक पुत्र हंसराज 3. राजवीर पुत्र बलन्त 4. दामोदर पुत्र रामदास निवासीगण थाना गाँव दरियावगंज थाना पटियाली जनपद कासगंज को दयानन्द सरस्वती इण्टर कालेज दरियावगंज के पीछे मैदान से लोकेश भाटी, प्र0नि0 थाना पटियाली जनपद कासगंज ने मय टीम के गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभि0गण के कब्जे से 1650 रुपये नकद व 52 ताश पत्ते बरामद हुए है । अभि0गण की गिरफ्तारी व फर्द बरामदगी के आधार पर थाना पटियाली पर मु0अ0सं0 450/25 धारा 13 जी एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी है ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो