Mainpuri News : अटल-मालवीय जयंती पर सर्व ब्राह्मण समाज ने आयोजित की संगोष्ठी, पूर्व मंत्री सहित दिग्गज रहे मौजूद
अटल-मालवीय जयंती पर सर्व ब्राह्मण समाज ने आयोजित की संगोष्ठी, पूर्व कैबिनेट मंत्री सहित कई दिग्गज रहे मौजूद
मैनपुरी, अजय किशोर। सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा गुरुवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एवं भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय की जन्म जयंती के पावन अवसर पर एक भव्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। धारऊ बाईपास रोड स्थित आर.बी. गार्डन में आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के प्रबुद्धजनों ने दोनों महान विभूतियों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भोगांव विधायक रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि अटल जी और महामना मालवीय जी भारतीय राजनीति और समाज सेवा के वे स्तंभ हैं, जिनका जीवन हमें राष्ट्र सेवा की प्रेरणा देता है।
उन्होंने समाज की एकता और राष्ट्र निर्माण में ब्राह्मण समाज की भूमिका पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष ममता राजपूत, राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश पांडेय और प्रदेश संगठन मंत्री वृजेश चौवे ने भी अपने विचार साझा किए। संगोष्ठी के दौरान वक्ताओं ने मालवीय जी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों और अटल जी की प्रखर कविताओं व राजनीतिक शुचिता को याद किया। संगोष्ठी की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राकेश मिश्रा ने की। कार्यक्रम में संरक्षण अधिकारी अलका मिश्रा राघवेन्द्र दुबे, प्रभु पांडेय, आलोक अग्निहोत्री, नवल किशोर पाठक, साधना तिवारी, राधारानी दुबे, रजनी पाण्डेय, अर्चना त्रिपाठी, पूनम शुक्ला, राखी पांडेय, शशी पाठक, कल्पना मिश्रा, मधु दुबे, अभिषेक मिश्र, सचिन तिवारी, अम्बुज मिश्रा, अवध किशोर तिवारी, बॉबी पांडेय, पंकज पाठक, दिनेश दीक्षित, दीनू दुबे, सौरभ दुबे, पंकज गुप्ता, चंचल दुबे, प्रदीप तिवारी आदि सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया।