Etah News : कांग्रेस का प्रदर्शन, केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी

Dec 18, 2025 - 19:42
 0  15
Etah News : कांग्रेस का प्रदर्शन, केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी

कांग्रेस का प्रदर्शन, केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी

एटा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री अजय राय के आह्वान पर शहर कांग्रेस कमेटी एटा द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। शहर अध्यक्ष विनीत पाराशर बाल्मीकि एवं कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष ठाकुर अनिल सोलंकी के नेतृत्व में कांग्रेसजन पूर्व सांसद श्रीमती सत्या बहन के कैंप कार्यालय गांधी मार्केट से भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय का घेराव करने के लिए निकले। जैसे ही प्रदर्शनकारी कचहरी रोड पर पहुंचे, पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वहीं धरना देकर केंद्र सरकार के विरोध में जोरदार नारेबाजी की।

प्रदर्शन के दौरान “वोट चोर गद्दी छोड़ो”, “झूठ का मुंह काला, सच का बोल वाला” और “सत्यमेव जयते” जैसे नारे लगाए गए। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष विनीत पाराशर बाल्मीकि ने कहा कि मोदी सरकार की बदनीयत और गैरकानूनी तरीके से की गई कार्रवाइयां अब पूरी तरह बेनकाब हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि यंग इंडिया व नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेतृत्व श्रीमती सोनिया गांधी और श्री राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को माननीय अदालत ने अवैध और दुर्भावनापूर्ण माना है। अदालत ने स्पष्ट किया है कि ईडी के पास न तो कोई एफआईआर है और न ही इस मामले में उसका कोई क्षेत्राधिकार बनता है। पूर्व जिला अध्यक्ष ठाकुर अनिल सोलंकी ने कहा कि बीते लगभग 11 वर्षों से मोदी सरकार द्वारा मुख्य विपक्षी दल के खिलाफ राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से कार्रवाई की जा रही है, जो आज देश के सामने उजागर हो गई है।

उन्होंने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग का कोई मामला नहीं है, न ही किसी अपराध से अर्जित आय या संपत्ति का कोई हस्तांतरण हुआ है। ये सभी आरोप निराधार और राजनीतिक द्वेष से प्रेरित थे, जो अब धराशायी हो चुके हैं। प्रदेश सचिव ओबीसी विभाग राजपाल वर्मा एवं किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुनील गौतम एडवोकेट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसका नेतृत्व सत्य तथा हर भारतीय के अधिकारों के लिए संघर्ष करता रहेगा। सेवा दल के जिला अध्यक्ष संजीव गुप्ता एवं पूर्व सभासद सुभाष सागर एडवोकेट ने कहा कि कांग्रेसजन डरने वाले नहीं हैं, क्योंकि वे सत्य की लड़ाई लड़ रहे हैं और अंततः सत्य की ही जीत होती है।

प्रदर्शन में ठाकुर अनिल सोलंकी, विनीत पाराशर बाल्मीकि, राजपाल वर्मा, सुनील गौतम, संजीव गुप्ता, सुभाष सागर एडवोकेट, श्रीमती ज्योति सोलंकी एडवोकेट, वेदप्रकाश माथुर एडवोकेट, रणधीर कुमार एडवोकेट, चंद्रकांत गांधी एडवोकेट, आमिर अली, आशीष राज, नेमा दिवाकर, निर्मला दिवाकर, सुलेखा यादव, दयानंद यादव, धर्मेन्द्र लोधी, धीरेन्द्र सविता, पंकज गौतम, रामरत्न बाल्मीकि, रामपाल बाल्मीकि, दिनेश चंद्र सागर सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।