रोज रोज रुपए मांगने पर मना करने पर दुकान पर हमला, ईंटें बरसाकर कर तोड़ा काउंटर, दुकानदार घायल

Dec 17, 2025 - 20:39
 0  9
रोज रोज रुपए मांगने पर मना करने पर दुकान पर हमला, ईंटें बरसाकर कर तोड़ा काउंटर, दुकानदार घायल

रोज रोज रुपए मांगने पर मना करने पर दुकान पर हमला, ईंटें बरसाकर कर तोड़ा काउंटर, दुकानदार घायल

कायमगंज/फर्रुखाबाद। कायमगंज के मोहल्ला बजरिया रामलाल निवासी मनोज वर्मा की सर्राफ की दुकान पर बुधवार शाम युवकों ने हमला कर दिया। एकाएक दुकान पर हुए हमले में मनोज घायल हो गया। ईंटो के हमले से काउंटर क्षतिग्रस्त हो गया। मनोज ने तुरंत112 पर काल कर पुलिस को सूचना दी। सीएचसी में इलाज के दौरान मनोज ने बताया कि मोहल्ले के निवासी अजय मिश्रा की दुकान उसने खरीदी थी। जिसका पूरा भुगतान किया गया था। उसके बावजूद अजय अक्सर आकर उससे पैसे मांगा करता है। आज भी वह पैसे मांग रहा था। मना करने पर उसने व उसके साथियों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी। उसने बताया कि हमलावर दुकान से चांदी की पायल आदि भी उठा ले गई।