विभागों की वसूली पर असंतोष, प्रवर्तन तेज करने के निर्देश
विभागों की वसूली पर असंतोष, प्रवर्तन तेज करने के निर्देश
फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी डॉ. आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कर एवं करेत्तर राजस्व की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों की राजस्व वसूली की प्रगति की समीक्षा की गई, जिसमें कई विभागों की वसूली लक्ष्य के सापेक्ष अत्यंत कम पाई गई, जबकि कुछ विभागों का प्रदर्शन संतोषजनक रहा| समीक्षा के दौरान वाणिज्य कर विभाग की वसूली लक्ष्य से काफी कम पाई गई। इसी प्रकार स्टाम्प एवं निबंधन विभाग, आबकारी विभाग तथा मंडी समिति मोहम्मदाबाद और कायमगंज की मासिक वसूली भी अपेक्षा से कम रही।
इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित विभागों को प्रवर्तन कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। वहीं परिवहन विभाग की वसूली लक्ष्य से अधिक पाई गई, जबकि खनन विभाग की वसूली भी संतोषजनक रही। जिलाधिकारी ने खनन अधिकारी को प्रवर्तन कार्य में और अधिक सख्ती व तेजी लाने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग की वसूली को भी ठीक बताया गया। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि खनन विभाग, वाणिज्य कर विभाग, स्टाम्प एवं निबंधन विभाग तथा मंडी विभाग प्रवर्तन अभियान को और प्रभावी ढंग से संचालित करें। साथ ही सभी अधिकारियों को प्रतिदिन सीएम डैशबोर्ड एवं आईजीआरएस के पैरामीटर नियमित रूप से चेक कर उनमें सुधार लाने के निर्देश दिए गए।