Kasganj news अमाँपुर विधायक हरिओम वर्मा ने जनता दरबार लगाकर, सुनी समस्याएं
विधायक हरिओम वर्मा ने जनता दरबार लगाकर, सुनी समस्याएं
कासगंज अमांपुर कस्बा में क्षेत्रीय विधायक हरिओम वर्मा ने बुधवार को अपने कैंप कार्यालय पर खुला जनता दरबार लगाकर क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर निस्तारण का निर्देश दिया। सर्वाधिक समस्याएं पुलिस, बिजली, लोक निर्माण विभाग, तथा राजस्व, स्वास्थ्य के अलावा अन्य विभागों से जुड़ी रही। उन्हें विधायक ने समस्या समाधान का भरोसा दिया। कहा कि विधानसभा के लोगों की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता है। जिसके लिए हर संभव प्रयास हो रहा है। वही केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही उनसे इनका लाभ उठाने का आह्वान किया।