कटिया पकड़वाने के शक में दबंगों ने महिला और बच्चों से की मारपीट, माँ-बेटी अस्पताल में भर्ती

Dec 15, 2025 - 19:42
 0  5
कटिया पकड़वाने के शक में दबंगों ने महिला और बच्चों से की मारपीट, माँ-बेटी अस्पताल में भर्ती

कटिया पकड़वाने के शक में दबंगों ने महिला और बच्चों से की मारपीट, माँ-बेटी अस्पताल में भर्ती

फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद जिले में अवैध बिजली कनेक्शन (कटिया) पकड़वाने के संदेह में एक महिला और उसके बच्चों के साथ पड़ोसियों द्वारा मारपीट किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें मां और बेटी को दबंग लोग सड़क और नाली में गिराकर पीट रहे है।

वही पास में बैठे महिला के मासूम छोटे लड़के को भी दबंगों ने नहीं बक्शा। मारपीट में महिला और उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना जिले के थाना कादरीगेट क्षेत्र के तहत आने वाले कनपटियापुर गांव में हुई बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।