पति को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पत्नी व प्रेमी गिरफ्तार

Dec 15, 2025 - 19:36
 0  6
पति को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पत्नी व प्रेमी गिरफ्तार

पति को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पत्नी व प्रेमी गिरफ्तार

फर्रुखाबाद/कायमगंज । कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में तीन दिन पहले पति को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार अवैध प्रेम संबंधों के चलते यह घटना सामने आई। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम घसिया चिरौली निवासी शिवमंगल की पत्नी संजना का अनुज गौतम से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शिवमंगल दोनों के रिश्ते में बाधा बन रहा था, जिससे परेशान होकर महिला और उसके प्रेमी ने योजना बनाकर उसे आत्महत्या के लिए उकसाया। पुलिस के अनुसार तीन दिन पहले शिवमंगल ने फांसी लगाकर जान दे दी।

घटना के बाद मृतक के पिता सतीश चंद्र जाटव ने बहू संजना और उसके प्रेमी अनुज गौतम के खिलाफ कोतवाली कायमगंज में तहरीर दी थी। जांच के दौरान पुलिस ने कॉल डिटेल व मोबाइल फोन की जांच की, जिसमें दोनों आरोपितों के बीच अवैध संबंधों की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने शिवमंगल की पत्नी संजना तथा उसके प्रेमी अनुज गौतम पुत्र हरिराम जाटव को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल मदन मोहन चतुर्वेदी ने बताया कि दोनों आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।