प्रेस क्लब मैनपुरी चुनाव: अर्पित चतुर्वेदी बने अध्यक्ष, अतुल सक्सेना ने जीता सचिव पद; निर्विरोध चुने गए कई पदाधिकारी
प्रेस क्लब मैनपुरी चुनाव: अर्पित चतुर्वेदी बने अध्यक्ष, अतुल सक्सेना ने जीता सचिव पद; निर्विरोध चुने गए कई पदाधिकारी
मैनपुरी ।अजय किशोर। पत्रकारिता जगत के महत्वपूर्ण संगठन, प्रेस क्लब मैनपुरी का बहुप्रतीक्षित चुनाव रविवार को संपन्न हो गया है। इस चुनाव में पत्रकारों ने अपने नए नेतृत्व का चयन किया, जिसमें अर्पित चतुर्वेदी ने अध्यक्ष पद पर और अतुल सक्सेना ने सचिव पद पर शानदार जीत दर्ज की। चुनाव समिति के अध्यक्ष एडवोकेट संजय त्रिवेदी के मार्गदर्शन में, वरिष्ठ पत्रकार सुबोध तिवारी, प्रमोद झा, अजय किशोर, सिराज हुसैन तथा अन्य सदस्यों ने पूरी चुनावी प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया। मतदान पुलिस लाइन रोड स्थित एस.जे. गार्डन में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला, जिसके बाद तत्काल प्रभाव से मतगणना शुरू हुई और परिणाम घोषित किए गए। अध्यक्ष पद के लिए हुए मुकाबले में अर्पित चतुर्वेदी ने धमाकेदार जीत हासिल करते हुए कुल 163 मत प्राप्त किए। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सतेंद्र तिवारी को मात्र 18 मतों से संतोष करना पड़ा।
वहीं सचिव पद के लिए हुए मुकाबले में अतुल सक्सेना ने अपने प्रतिद्वंद्वी आफाक अली खान को बड़े अंतर से हराया। अतुल सक्सेना को 134 मत मिले, जबकि आफाक अली खान के पक्ष में 42 मत पड़े। मतदान प्रक्रिया के साथ-साथ, कार्यकारिणी समिति के कई महत्वपूर्ण पदों पर पदाधिकारियों का निर्विरोध चयन भी किया गया। इसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर अनिल शाक्य, उपाध्यक्ष के रूप में कमलेश यादव, कोषाध्यक्ष के तौर पर प्रवीण पांडेय, और सहायक सचिव के पद पर मनीष मिश्रा का चयन हुआ।
इन प्रमुख पदों पर निर्विरोध चयन होने से समिति के नेतृत्व को लेकर सर्वसम्मति प्रदर्शित हुई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष अर्पित चतुर्वेदी एवं नवनिर्वाचित सचिव अतुल सक्सेना ने चुनाव परिणाम के बाद सभी पत्रकार साथियों के प्रति आभार व्यक्त किया और यह प्रतिबद्धता जताई कि वह प्रेस क्लब को सशक्त बनाने और पत्रकार हितों को सर्वोपरि रखने के लिए एक सक्रिय मंच के रूप में विकसित करेंगे। चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद से ही स्थानीय पत्रकारों में हर्ष और उत्साह का माहौल बना हुआ है।