Aligarh News : अवैध इलाज पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, तीन क्लीनिक सील, कई पर नोटिस
अवैध इलाज पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, तीन क्लीनिक सील, कई पर नोटिस
अलीगढ़ । जनपद में अवैध एवं झोलाछाप चिकित्सा इकाईयों के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। विभागीय नोडल अधिकारी द्वारा शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित रूप से औचक निरीक्षण कर ऐसी इकाईयों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हाल के महीनों में अब तक कई चिकित्सा इकाईयों का औचक निरीक्षण किया जा चुका है, जिन पर नियमों के अनुरूप आवश्यक कार्रवाई की गई है। इसी क्रम में खैर क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अवैध क्लीनिकों मुकेश क्लीनिक खैर, के.के. हॉस्पिटल खैर एवं जितेन्द्र क्लीनिक सोफा नहर खैर को तत्काल प्रभाव से सील किया गया। इसके अतिरिक्त शर्मा डेंटल क्लीनिक खैर को 10 दिवस का नोटिस जारी किया गया है। निर्धारित अवधि के उपरांत आवश्यकतानुसार इसे भी सील किए जाने की कार्रवाई प्रस्तावित है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 नीरज त्यागी ने बताया कि जिला औषधि निरीक्षक के साथ समन्वय में संयुक्त टीम द्वारा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में क्लीनिकों व मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया जाएगा तथा दोषी पाए जाने पर कठोर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। सीएमओ श्री त्यागी ने स्पष्ट किया कि शासन की मंशानुरूप जनमानस को सुरक्षित, गुणवत्तापरक एवं मानक आधारित चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना विभाग की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि अवैध चिकित्सा प्रैक्टिस किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।