Etah News : भाई का साला निकला पूर्व सभासद हामिद अली का हत्यारा
भाई का साला निकला पूर्व सभासद हामिद अली का हत्यारा
भाई का साला निकला पूर्व सभासद हामिद अली का हत्यारा
एटा। मारहरा दरवाजा निवासी सभासद कफील अहमद के भाई हामिद अली की हत्या का जीआरपी ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि मुख्य आरोपी फरार है। जांच में सामने आया कि हत्या की साजिश स्वयं सभासद के साले ने रची थी, जिसमें उसका एक साथी भी शामिल था। जीआरपी थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार के अनुसार, 8 नवंबर को रेलवे स्टेशन स्थित गुड्स प्लेटफॉर्म पर हामिद अली उर्फ पप्पू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
मामले में मृतक के भाई कफील अहमद ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसएसपी श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम लगातार जांच में लगी रही। घर से लेकर घटनास्थल तक लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। सीओ जीआरपी राजेश दीक्षित ने मौके पर जाकर निरीक्षण भी किया। जांच में लापरवाही पाए जाने पर पहले के जांच अधिकारी टीटू कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया था। इसके बाद जांच जितेंद्र कुमार को सौंपी गई। सीओ राजेश दीक्षित ने बताया कि गहन जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि सभासद के साले खालिद, निवासी सुंदरनगरी दिल्ली, का हामिद से पूर्व में विवाद चल रहा था। हामिद ने कफील अहमद की बेटी का निकाह जयपुर में कराया था, जबकि खालिद उसकी शादी कहीं और तय करना चाहता था।
इसी रंजिश के चलते खालिद ने अपने साथी गजानंद पिप्पल उर्फ संजय (निवासी त्रिलोकपुरी, दिल्ली) के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। सोमवार सुबह जीआरपी ने रेलवे अंडरपास तिराहे के पास से गजानंद पिप्पल को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से घटनास्थल पर इस्तेमाल की गई पिस्टल भी बरामद हुई। आरोपी पर दिल्ली के कल्याणपुरी थाने में वर्ष 2019 और 2022 में चोरी के मामले दर्ज हैं। मुख्य आरोपी खालिद की तलाश जारी है।