Etah News: भात की रस्म में चली गोली, एक युवक की मौत—एक गंभीर

Dec 7, 2025 - 20:07
 0  36
Etah News: भात की रस्म में चली गोली, एक युवक की मौत—एक गंभीर

Etah News: भात की रस्म में चली गोली, एक युवक की मौत—एक गंभीर

एटा में एक शादी समारोह के दौरान भात की रस्म के समय अचानक चली गोली से खुशी का माहौल मातम में बदल गया। घटना में दो युवक गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों घायलों को एटा मेडिकल कॉलेज पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे की हालत नाज़ुक होने पर उसे आगरा हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

थाना नयागांव पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की खबर मिलते ही एएसपी श्वेताभ पांडेय और सीओ सिटी राजेश कुमार सिंह एटा मेडिकल कॉलेज पहुँचे और घायल युवक का हालचाल लिया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और गोली चलने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।