Ration : राशन कार्डधारकों के लिए बड़ी राहत, दिसंबर में मुफ्त खाद्यान्न के साथ मिलेगी चीनी भी
Ration : राशन कार्डधारकों के लिए बड़ी राहत, दिसंबर में मुफ्त खाद्यान्न के साथ मिलेगी चीनी भी
Ration : राशन कार्डधारकों के लिए बड़ी राहत, दिसंबर में मुफ्त खाद्यान्न के साथ मिलेगी चीनी भी
उत्तर प्रदेश के लाखों राशन कार्डधारकों को राज्य सरकार ने बड़ी राहत दी है। खाद्य एवं रसद विभाग ने घोषणा की है कि इस बार मुफ्त राशन के साथ कार्डधारकों को अतिरिक्त लाभ के रूप में तीन किलो चीनी भी उपलब्ध कराई जाएगी। राशन वितरण की प्रक्रिया 10 से 28 दिसंबर के बीच संचालित होगी।
■ इन जिलों में मिलेगा गेहूं–
चावल के साथ मक्का राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आगरा, अलीगढ़, औरैया, बहराइच, बलिया, बदायूं, बुलंदशहर, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, गोंडा, हापुड़, हरदोई, हाथरस, कन्नौज, कानपुर नगर, कासगंज, मैनपुरी, मिर्जापुर, रामपुर, संभल व उन्नाव जिलों में अंत्योदय अन्न योजना के लाभार्थियों को— 14 किलो गेहूं 16 किलो फोर्टिफाइड चावल 5 किलो मक्का मुफ्त दिया जाएगा। मक्का उपलब्ध न होने पर उसकी जगह चावल वितरित किया जाएगा। अन्य सभी जिलों में 14 किलो गेहूं और 21 किलो चावल मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा।
■ अंत्योदय कार्डधारकों को तीन महीनों का कोटा खाद्य एवं रसद आयुक्त
विभाग के अनुसार अंत्योदय कार्डधारकों को अक्टूबर से दिसंबर तक का राशन एक साथ दिया जाएगा। साथ ही तीन किलो चीनी के लिए प्रति कार्ड कुल 54 रुपये (18 रुपये प्रति किलो) लिए जाएंगे।
■ पात्र गृहस्थी (PHH)
कार्डधारकों को यह मिलेगा 2 किलो गेहूं 3 किलो फोर्टिफाइड चावल फ्री वितरित किया जाएगा। राशन दुकानों पर वितरण सुबह 8 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। विभाग ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि किसी भी दुकान पर भीड़ या परेशानी न हो, इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाए। प्रत्येक उचित दर दुकान पर खाद्यान्न और चीनी के भौतिक सत्यापन के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए जाएंगे। यह फैसला राज्य के करोड़ों राशन कार्डधारकों को राहत देगा और त्योहारी व ठंड के मौसम में आर्थिक बोझ को काफी हद तक कम करेगा।