नन्हीं उम्र में बड़ा दायित्व — कक्षा 2 की छात्रा सोनम बनी 1-दिवसीय जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी

Dec 3, 2025 - 21:21
 0  1
नन्हीं उम्र में बड़ा दायित्व — कक्षा 2 की छात्रा सोनम बनी 1-दिवसीय जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी

*नन्हीं उम्र में बड़ा दायित्व — कक्षा 2 की छात्रा सोनम बनी 1-दिवसीय जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी*

एटा ।आज विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर विकासखंड सकीट के ग्राम बक्शीपुर खास स्थित चौ0 बदन सिंह स्मारक इंटर कॉलेज की कक्षा 2 की छात्रा सोनम पुत्री श्री ब्रजनंदन को महिला सशक्तिकरण व बाल नेतृत्व को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 1-दिवसीय जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी का दायित्व सौंपा गया। उप जिलाधिकारी/जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी पीयूष रावत द्वारा सोनम को यह जिम्मेदारी सौंपते हुए बच्चों में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास, और सामाजिक दायित्व के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर नन्हीं सोनम ने कार्यालय पहुंचकर दिव्यांगजन कल्याण से संबंधित विभिन्न कार्यों का अवलोकन किया तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों से संवाद भी किया।

इतनी कम उम्र में प्रशासनिक दायित्व निभाते हुए सोनम ने सभी को प्रेरित किया और यह संदेश दिया कि अवसर मिलने पर बच्चे भी समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान महिला सशक्तिकरण, बाल अधिकारों, एवं दिव्यांगजन हितों से संबंधित जागरूकता पर विशेष बल दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि ऐसे प्रयास न केवल बच्चों को प्रोत्साहित करते हैं बल्कि समाज को भी संवेदनशील बनाते हैं। अंत में उप जिलाधिकारी पीयूष रावत ने कहा कि आज का दिन सोनम जैसी प्रतिभाओं को आगे लाने और उन्हें नेतृत्व का अवसर देने का महत्वपूर्ण उदाहरण बनकर सामने आया है।