आज श्री कोतवालेश्वर हनुमान जी सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में गरीबों की सेवा

Dec 2, 2025 - 08:33
 0  0
आज श्री कोतवालेश्वर हनुमान जी सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में गरीबों की सेवा

आज श्री कोतवालेश्वर हनुमान जी सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में गरीबों की सेवा

कायमगंज/ फर्रुखाबाद। मजदूर पुरुष बच्चे व महिलाओं को कपड़ा वितरण किए गए जिसमें ट्रस्ट की पूरी टीम का सहयोग रहा इस मौके पर अध्यक्ष जितेंद्र रस्तोगी, कोषाध्यक्ष अशोक गंगवार, प्रबंधक संगम शाक्य, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कन्हैयालाल जी, सदस्य दीपक शाक्य, विवेक शर्मा, प्रियंका पाल मेहंदीबाग (ओम व्यूटी पार्लर) मनोज कौशल(डिस वाले) गुरूदेव,अन्शु श्री वास्तव व मन्दिर टीम के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे अध्यक्ष जितेंद्र रस्तोगी प्रबंधक संगम शाक्य ने बताया कि इस तरह समाज सेवा के कार्यक्रम आगे भी जारी रहेंगे वहां पर उपस्थित अन्य ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम की बहुत ही प्रशंसा की गई है।