हरे भरे वृक्षों का कटान जारी, लकड़ी माफिया उजाड़ रहे हरियाली
हरे भरे वृक्षों का कटान जारी, लकड़ी माफिया उजाड़ रहे हरियाली
कायमगंज/ फर्रुखाबाद । क्षेत्र में हरे वृक्षों का कटान जारी है। माफिया हरियाली उजाड़ रहे है। लहरा गांव के पास हरे वृक्ष काटे जा रहे लेकिन वन विभाग मौन है।
क्षेत्र के गांव लहरा में प्राथमिक स्कूल से चंद कदमों की दूरी पर ललई जाने वाले मार्ग पर सड़क किनारे लकड़ी माफिया हरियाली को उजाड़ने में जुटे है। आम के विशाल वृक्षों को काटकर दिन के उजाले में शमसाबाद स्थित किसी आरा मशाीन पर ले जाया जा रहा है। ग्रामीण नाम न छापने की बात पर बताते हैं कि वन विभाग के किसी दरोगा को कोई ग्रामीण फोन पर सूचना देता है तो उसे ईनाम तो नहीं मिलता लेकिन वन विभाग शिकायकर्ता का नाम जरूर बता देता है।
इससे दुश्मनी की आशंका बढ़ जाती है। वन विभाग के अधिकारी चांदी काटते हैं। कई बार तो वन विभाग के कर्मचारियों पहुंचने पर कार्यवाही के नाम पर टैªक्टर पकड़ लिए जाते हैं तो आगे जाकर लेन-देन कर उनको छोड़ दिया जाता है।
इस संबंध में शमसाबाद वन दरोगा राकेश कुमार तिवारी से बात की तो उन्होंने बताया कि शाम तक किसी परमीशन की जानकारी नहीं थी। लकड़ी काटे जाने की जानकारी की जाएगी। मामला सही पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।