फ़ुटपाथ पर खड़ी महिला पर चढ़ी कार:फ़र्रुखाबाद में दवा लेने आई थीं, हादसे में गंभीर घायल, बरेली रेफ़र

Nov 27, 2025 - 19:48
 0  0
फ़ुटपाथ पर खड़ी महिला पर चढ़ी कार:फ़र्रुखाबाद में दवा लेने आई थीं, हादसे में गंभीर घायल, बरेली रेफ़र

फ़ुटपाथ पर खड़ी महिला पर चढ़ी कार:फ़र्रुखाबाद में दवा लेने आई थीं, हादसे में गंभीर घायल, बरेली रेफ़र

फ़र्रुखाबाद । फ़र्रुखाबाद के मसेनी रोड स्थित एक निजी अस्पताल के बाहर फुटपाथ पर खड़ी अल्लाहगंज (शाहजहांपुर) निवासी रचना पाठक बुधवार को एक गंभीर हादसे का शिकार हो गईं। दवा लेने आईं रचना पर एक तेज़ रफ़्तार टाटा पंच कार चढ़ गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं। यह घटना उस समय हुई जब कार फुटपाथ से होते हुए नाले में जा फंसी और रचना उसके नीचे दब गईं। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह उन्हें कार के नीचे से बाहर निकाला।

घायल महिला के छोटे भाई राहुल दीक्षित ने बताया कि रचना की पसली टूट गई है और उनके चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें तत्काल डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बरेली रेफ़र कर दिया। परिजन उन्हें बरेली ले गए हैं। राहुल दीक्षित ने इस संबंध में थाना कादरीगेट में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। हादसे में रचना पाठक गंभीर रूप से घायल हुईं, जबकि उनके पति कृष्ण मुरारी पाठक बाल-बाल बच गए।