ट्रक चालक को पीटने पर जैथरा चेयरमैन के चचेरे भाई पर दर्ज हुआ मुकदमा

Nov 25, 2025 - 18:03
 0  33
ट्रक चालक को पीटने पर जैथरा चेयरमैन के चचेरे भाई पर दर्ज हुआ मुकदमा

ट्रक चालक को पीटने पर जैथरा चेयरमैन के चचेरे भाई पर दर्ज हुआ मुकदमा

आरोपी ने ट्रक ओवरटेक कर चालक से की थी मारपीट घटना से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल

एटा: रंगबाजी में ट्रक चालक को पीटने के मामले में भाजपा नेता एवं जैथरा नगर पंचायत अध्यक्ष विवेक कुमार गुप्ता के चचेरे भाई पर आखिरकार मुकदमा दर्ज हो गया। तीन दिन से चल रही जद्दोजहद के बाद उच्चाधिरियों के हस्तक्षेप पर पुलिस को आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करना पड़ा। घटना से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस मामले में पुलिस की काफी फजीहत हो रही थी। थाना अलीगंज के गांव कैल्ठा निवासी ट्रक चालक अजीत सिंह के साथ हुई मारपीट के तीन अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

 वायरल वीडियो में चेयरमैन का चचेरा भाई आशू गुप्ता ट्रक के आगे तेजी से बाइक दौड़ा रहा है और चालक को ट्रक रोकने के लिए बोलता है। चालक उससे सामने से हटने के लिए कहता है, परन्तु वह नहीं मानता है और जबरन बाइक को ट्रक के आगे खड़ी कर देता है। जिसके बाद आरोपी गाली- गलौज करते हुए जबरन खिड़की खोलने का प्रयास करता है। चालक भयभीत हो जाता है। खिड़की का थोड़ा शीशा खुलते ही आरोपी आशू गुप्ता ट्रक चालक पर तमाचों की बरसात कर देता है। आरोपी ने बेखौफ होकर गुंडई दिखाते सरेराह चालक के साथ मारपीट की। यह घटना जैथरा बस स्टैंड से करीब 600 मीटर दूर दिनदहाड़े घटित होती रही। किसी तरह जान बचाकर चालक पीआरवी जवानों के साथ थाने पहुंचा और पुलिस को तहरीर दी। उसने तहरीर में बताया कि वह ट्रक चालक है। शुक्रवार की सुबह लगभग 10 बजे कस्बा जैथरा में बस स्टैंड के पास गुजर रहा था। रोडवेज बस को ओवरटेक करते समय कस्बा जैथरा निवासी आशू गुप्ता पुत्र मनोज गुप्ता ने गाली गलौज की और पास आकर हाथापाई करने लगा।

आरोपी की दबंगई की वजह से वह ट्रक आगे निकाल लाया, तो आशू गुप्ता अपने साथियों के साथ बाइक लेकर आ गया और ट्रक के आगे बाइक लगाकर रोक लिया। गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर मिलकर बुरी तरह मारापीटा। चालक ने 45000 रूपये छीनने का भी आरोप लगाया था। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की। जांच के नाम पर पीड़ित को टरका दिया। आरोपी के रसूख के कारण पुलिस ने उसके घर पर दबिश तक नहीं दी। इसी बीच घटना से जुड़े वीडियो और सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई।

मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में पहुंचते ही जैथरा पुलिस कार्रवाई में जुट गई। कहीं खुद की गर्दन न फंस जाए, इसलिए आनन-फानन में पीड़ित ट्रक चालक से संपर्क स्थापित कर तहरीर ली गई। रविवार देर रात आरोपी आशू गुप्ता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया। आरोपी आशू गुप्ता जैथरा चेयरमैन विवेक कुमार गुप्ता का चचेरा भाई है। विवेक गुप्ता भाजपा चेयरमैन हैं। निर्दलीय चुनाव जीतने के बाद उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी।