Kasganj news गोली मारकर हत्या में नहर किनारे युवक का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

Nov 23, 2025 - 19:03
 0  0
Kasganj news गोली मारकर हत्या में नहर किनारे युवक का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र मे गोली मारकर हत्या को लेकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज वही नहर किनारे युवक का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

कासगंज के कोतवाली गंजडुंडवारा क्षेत्र मे एटा रोड स्थित नहर किनारे अल्लैहपुर मार्ग पर रविवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई जब ग्रामीणों ने एक 22 वर्षीय युवक का शव पड़ा देखा। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेरकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।मृतक की पहचान आवेश (22) पुत्र हरिशचंद्र, निवासी ग्राम खरपरा, थाना गंजडुंडवारा के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, आवेश शनिवार शाम बाल कटवाने के लिए घर से निकला था, जिसके बाद वापस नहीं लौटा। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी कल्याण सिंह व सीओ संदीप वर्मा मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कराए गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वाड टीम भी मौके पर बुलाई गई और उसने आसपास के क्षेत्र में खोजबीन की। जांच के दौरान झाड़ियों से कारतूस का एक चला हुआ खोखा भी बरामद हुआ, जिससे स्पष्ट हुआ कि युवक की हत्या गोली मारकर की गई है।घटना स्थल पर एसपी अंकिता शर्मा और एएसपी सुशील कुमार भी पहुंचे। पुलिस अधीक्षक ने फील्ड यूनिट व डॉग स्क्वाड टीम के साथ मौके का गहन निरीक्षण कर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। एएसपी सुशील कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में स्पष्ट है कि युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। घटना स्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए गए हैं, जिनके आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। कोतवाली प्रभारी कल्याण सिंह के मुताबिक, मृतक के परिजनों द्वारा दी गई लिखित तहरीर पर थाना पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना के बाद से पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और जल्द ही घटना का खुलासा करने का दावा किया है

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो