प्रेमनगर की प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत: पति ने पत्नी की हत्या कर अवशेष दफनाए, 13 दिन बाद CCTV से खुला राज
प्रेमनगर की प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत: पति ने पत्नी की हत्या कर अवशेष दफनाए, 13 दिन बाद CCTV से खुला राज
प्रेमनगर की प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत: पति ने पत्नी की हत्या कर अवशेष दफनाए, 13 दिन बाद CCTV से खुला राज
उत्तर प्रदेश के एटा जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के प्रेम नगर मोहल्ले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। प्रेम विवाह कर साथ जीने–मरने की कसमें खाने वाले दंपत्ति की कहानी दर्दनाक मोड़ पर तब पहुँच गई जब पति ने ही अपनी पत्नी की हत्या कर डाली। हत्या के बाद आरोपी ने सबूत मिटाने के लिए न केवल शव जलाया, बल्कि रात के अंधेरे में उसे साथियों की मदद से जमीन में दफना भी दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी करीब 11 दिन तक बेखौफ होकर सामान्य दिनों की तरह ऑफिस जाता रहा और किसी को शक तक नहीं होने दिया। घटना का खुलासा तब हुआ जब पड़ोसियों के CCTV कैमरे में जले हुए शव को ले जाते हुए राजेश और उसके दो साथी कैद हो गए। पड़ोसियों ने यह फुटेज मृतका प्रगति की मां को भेज दी। इसके बाद पीड़ित मां एटा पहुँची और 17 नवंबर को राजू सहित छह लोगों के खिलाफ कोतवाली नगर थाने में FIR दर्ज कराई। पुलिस ने CCTV फुटेज की मदद से मुख्य आरोपी राजेश और उसके साथी शोभाराम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शोभाराम की निशानदेही पर पुलिस ने आरोपी के घर से करीब 200 मीटर दूर जमीन में दबाए गए शव के अवशेष बरामद किए, जिन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
★ कॉलेज की दोस्ती ने ली थी मोहब्बत की उड़ान -
मृतका प्रगति मिश्रा कानपुर के नौबस्ता क्षेत्र की रहने वाली थी। वर्ष 2010 में CPMT की तैयारी के दौरान उसकी मुलाकात एटा के प्रेम नगर निवासी राजेश प्रताप सिंह उर्फ राजू से हुई। कोचिंग के दौरान दोनों की दोस्ती हुई जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। परिवारों के विरोध के बावजूद वर्ष 2011 में दोनों घर से भागकर शादी कर ली। शुरू में दोनों कानपुर के रावतपुर में किराए के मकान में रहते थे। मार्च 2025 में राजेश प्रगति को लेकर एटा के प्रेम नगर आ गया जहां वह किराए पर रहने लगा।
★ शादी के बाद शुरू हो गए थे विवाद -
प्रगति की मां निर्मला के अनुसार शादी के कुछ समय बाद ही राजेश और प्रगति के बीच विवाद बढ़ने लगे। अक्सर मारपीट होती थी, जिसकी जानकारी प्रगति फोन पर अपनी मां को देती रहती थी। 5 नवंबर की रात भी किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके दौरान राजेश ने गला दबाकर प्रगति की हत्या कर दी। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि शादी के 14 साल बाद भी संतान नहीं होने को लेकर दोनों में अक्सर विवाद होता था।
★ आधी रात जला डाला शव, सुबह ऑफिस चला गया आरोपी-
हत्या के बाद राजेश ने पकड़े जाने के डर से अपने दो साथियों को बुलाया। रात के अंधेरे में तीनों ने प्रगति का शव घर से लगभग 200 मीटर दूर एक सुनसान जगह ले जाकर जला दिया। बाद में अवशेषों को एक गड्ढे में दफनाकर मौके से फरार हो गए। आश्चर्यजनक रूप से इतना सब कुछ करने के बावजूद राजेश अगले ही दिन सामान्य रूप से ऑफिस गया और ऐसे बर्ताव करता रहा मानो कुछ हुआ ही न हो। पड़ोसियों की सतर्कता और CCTV फुटेज ने अंततः इस दर्दनाक सच को सामने ला दिया। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है और फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।