Mainpuri News : गाली-गलौज का विरोध करने पर ममेरे भाई ने बुआ के बेटे की ईंट के प्रहार से की हत्या
गाली-गलौज का विरोध करने पर ममेरे भाई ने बुआ के बेटे की ईंट के प्रहार से की हत्या
मैनपुरी (अजय किशोर) मैनपुरी के भोगांव थाना क्षेत्र के गांव नाका में एक मामूली विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया, जिसमें एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। आरोप है कि आरोपी ने गाली-गलौज का विरोध करने पर अपने बुआ के बेटे पर ईंटों से प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान रंजीत (28) पुत्र रामदुलारे के रूप में हुई है, जो मूल रूप से एटा के ग्राम दलेलपुर का निवासी था, लेकिन पिछले 10 सालों से अपने ननिहाल, भोगांव थाना क्षेत्र के गांव नाका में परिवार के साथ रह रहा था। उसके नाना भोजरदार सिंह ने उसे दो बीघा जमीन दी थी, जिस पर उसका परिवार रहता था।
आरोपी युवक मृतक का ममेरा भाई, रंजीत पुत्र मोहरपाल है। मंगलवार शाम को दोनों के बीच तब विवाद शुरू हुआ, जब आरोपी गाली-गलौज कर रहा था और मृतक रंजीत ने इसका विरोध किया। यह विवाद बुधवार सुबह फिर से बढ़ गया और मारपीट में बदल गया। आरोपी अपने परिजनों के साथ पीड़ित के घर में घुसने लगा। मृतक रंजीत ने बचने के लिए घर के अंदर भागने की कोशिश की। इसी दौरान आरोपी और उसके परिजन छत पर चढ़ गए और पीड़ित पर ईंट-पत्थर बरसाने लगे। एक भारी ईंट मृतक रंजीत के सिर पर लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही भोगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।