भोगांव में संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता ने लगाई फांसी; मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

Nov 16, 2025 - 08:13
 0  21
भोगांव में संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता ने लगाई फांसी; मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

भोगांव में संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता ने लगाई फांसी; मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

मैनपुरी। अजय किशोर। भोगांव थाना क्षेत्र के मौजेपुर छोटी हवेलिया निवासी शिवा पत्नी सुमित ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर में फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना शनिवार सुबह ससुराल के पड़ोसियों ने फोन पर मृतका के मायके वालों को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शिवा के भाई रंजीत यादव ने आरोप लगाया है कि उनकी बहन की शादी भोगांव थाना क्षेत्र के पड़वा रोड निवासी सुमित यादव से आठ महीने पहले, 2 मार्च 2025 को हुई थी। शादी के बाद से ही शिवा को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था और छोटी-छोटी बातों को लेकर अक्सर झगड़े होते थे।

उन्होंने यह भी बताया कि कुछ दिन पहले मोबाइल को लेकर भी कहासुनी हुई थी। शिवा ने कई बार फोन पर अपने मायके वालों को अपनी परेशानी और तनाव के बारे में बताया था। मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। परिजन जब मौके पर पहुंचे तो पुलिस पहले से ही मौजूद थी। विवाहिता शिवा अपने पति सुमित के अलावा, घर में सुमित के दादा-दादी के साथ रहती थी। पुलिस ने बताया कि मामला संदिग्ध है और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि यह आत्महत्या थी या कोई अन्य वजह। पुलिस फिलहाल घटना की गंभीरता से जांच कर रही है।