Kasganj news कासगंज पर डी एम की अध्यक्षता में हुआ तहसील समाधान दिवस कासगंज में 52 प्रार्थना पत्र प्राप्त, 05 मौके पर ही निस्तारित।

Nov 15, 2025 - 17:17
 0  6
Kasganj news  कासगंज पर डी एम की अध्यक्षता में हुआ तहसील समाधान दिवस कासगंज में 52 प्रार्थना पत्र प्राप्त, 05 मौके पर ही निस्तारित।

शासन की मंशानुसार जनपद की सभी तहसीलों में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस।

जिलाधिकारी प्रणय सिंह ने सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील कासगंज में दिव्यांगजनों के साथ बैठकर समस्याओं का मौके पर ही कराया निस्तारण।

 तहसील कासगंज में 52 प्रार्थना पत्र प्राप्त, 05 मौके पर ही निस्तारित।

कासगंज: जिलाधिकारी प्रणय सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा की अध्यक्षता में तहसील कासगंज के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कर आम जनमानस की समस्याओं व शिकायतों का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी प्रणय सिंह ने सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील कासगंज में दिव्यांगजनों के साथ सीढ़ियों पर बैठकर समस्याओं का मौके पर ही कराया निस्तारण। संजू देवी ग्राम हरनातपुर, समा परवीन मोहल्ला नवाब, विमलेश कुमारी दुर्गा कॉलोनी कासगंज के कई महीनों से राशन कार्ड नहीं बन पा रहे थे जिलाधिकारी आज सम्पूर्ण समाधान दिवस कासगंज में जैसे ही पहुंचे दिव्यांगजन सीढ़ियों पर मिलेे दिव्यांगजनों ने राशन कार्ड की समस्या को लेकर जिलाधिकारी को अवगत कराया दिव्यांगजनों को बैठने में समस्या हो रही थी जिलाधिकारी उनके साथ ही सीढ़ियों पर बैठ गये उन्होंने तत्काल जिला पूर्ति अधिकारी को बुलाकर 30 मिनट के अंदर राशन कार्ड बनवाकर दिव्यांगजनों की समस्याओं का निस्तारण कराया वृद्धजनों ने खुश होकर आर्शीवाद भी दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी प्राप्त प्रार्थना पत्रों को शीघ्रता से निस्तारित करना सुनिश्चित करें। जिससे पीड़ितों को पूर्ण संतुष्टि मिले। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये।जिलाधिकारी के समक्ष इस अवसर पर अधिक धनराशि के बिजली के बिल आने, विधवा व वृद्वावस्था पेंशन न मिलने, राशन कार्ड बनवाने, भूमि की पैमायश कराने, अवैध कब्जा हटवाने, राजस्व, भूमि विवाद, उत्पीड़न, आपसी विवाद आदि से सम्बंधित 52 प्रार्थना प्रत्र प्राप्त हुये। जिनमें से 05 प्रार्थना पत्रों को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया। जिलाधिकारी ने सभी प्रार्थना पत्रों को गंभीरतापूर्वक सुनकर सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को प्राप्त हुई शिकायतों व समस्याओं के प्रभावी व गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तहसील कासगंज में उपजिलाधिकारी कासगंज, उपजिलाधिकारी न्यायिक, डीपीआरओ, डीएसओ, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अधिशाषी अभियंता विद्युत एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी तथा सीओ, तहसीलदार, समस्त क्षेत्रीय खण्ड विकास अधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिले की अन्य दोनों तहसील सहावर एवं पटियाली में अधिकारियों द्वारा जनता की समस्याओं व शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुना गया तथा विभागीय अधिकारियों को यथाशीघ्र प्रार्थना पत्रों को निस्तारित करने के निर्देश दिये गये।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो