बाल दिवस पर जवाहर नवोदय विद्यालय, में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

Nov 14, 2025 - 21:31
 0  1
बाल दिवस पर जवाहर नवोदय विद्यालय, में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

बाल दिवस पर जवाहर नवोदय विद्यालय, में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

एटा। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदत्त *एक्शन प्लान–2025* के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा के निर्देशन में पी.एम. श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, बैगौर सकीट, एटा में बाल दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा दिनेश चन्द के आदेशानुसार एवं अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा कमालुद्दीन के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। शिविर में अपर जिला जज/सचिव ने उपस्थित अध्यापकों व छात्रों को बाल दिवस के महत्व से अवगत कराया तथा बच्चों के अधिकारों संबंधी विधिक जानकारियाँ प्रदान कीं।

उन्होंने टोल-फ्री नंबर 1098, 1090, नाल्सा हेल्पलाइन 15100 तथा महिला हेल्पलाइन के उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पराविधिक स्वयंसेवक रिचा यादव ने बच्चों व महिलाओं से संबंधित कानूनी प्रक्रियाओं, शिकायत के तरीकों तथा सहायता प्राप्त करने के अधिकारों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसी महिला या बालिका के साथ छेड़छाड़ या उत्पीड़न की स्थिति में उक्त हेल्पलाइन नंबरों पर तुरंत संपर्क कर सहायता प्राप्त की जा सकती है। शिविर में बच्चों के बीच मौखिक प्रश्न–उत्तर प्रतियोगिता भी कराई गई। मध्यस्थ/अधिवक्ता योगेश कुमार ने छात्र-छात्राओं को गुड टच–बैड टच सहित विभिन्न कानूनी विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान किया।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य आर.के. शर्मा ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य केशव देव सिंह, पराविधिक स्वयंसेवक रिचा यादव, संजीव कुमार, खुशबू शर्मा, अमरीश कुमार, एडवोकेट योगेश कुमार सक्सेना, अध्यापिका प्रीति गुप्ता, पीयूष यादव, राघवेन्द्र सिंह, कु. नूरी रज़ा, विकास गुप्ता सहित विद्यालय परिवार एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।