Etah News : एडी हेल्थ ने विभागीय कार्यों की समीक्षा की, आभा ID, संस्थागत प्रसव व OPD पर जताई नाराज़गी
एडी हेल्थ ने विभागीय कार्यों की समीक्षा की, आभा ID, संस्थागत प्रसव व OPD पर जताई नाराज़गी
एटा। गुरुवार को अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अलीगढ़ मंडल डॉ. मोहन झा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित गतिविधियों की प्रगति का विस्तृत आकलन किया गया। अपर निदेशक ने निर्देश दिए कि अर्बन पीएचसी में प्रति माह 3000 तथा अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर 1200 ओपीडी दर्ज होनी चाहिए। नगला पोता अर्बन पीएचसी को आईपीडी सेवाओं में सुधार के आदेश दिए गए। जननी सुरक्षा योजना के तहत संस्थागत प्रसव बढ़ाने के लिए पीएचसी मिरहची, नगला पोता और मंडी समिति प्रभारी को भी दिशा-निर्देश दिए गए।
पीएमएसएमए के दौरान आरसीएच पोर्टल पर एचआरपी रजिस्ट्रेशन में कम उपलब्धि पर सभी प्रभारियों को तत्काल सुधारात्मक कार्यवाही करने को कहा गया। आशाओं के मानदेय भुगतान को प्रत्येक माह औसतन 5500 से 6000 रुपए के बीच बनाए रखने पर भी जोर दिया गया, ताकि यूपी हेल्थ डैशबोर्ड रैंकिंग में सुधार हो सके। मातृ मृत्यु समीक्षा कार्यक्रम के तहत संभावित मातृ मृत्यु की तुलना में रिपोर्टिंग कम होने पर नाराज़गी जताई गई। आशाओं से सही रिपोर्टिंग कराने और समयबद्ध ऑडिट सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। एफआरयू पर सीएचसी जलेसर और अलीगंज में मानक के अनुसार सिजेरियन न होने पर प्रभारियों को प्रति माह कम से कम पांच सिजेरियन सुनिश्चित करने को कहा गया। परिवार नियोजन कार्यक्रम में अस्थायी विधियों, विशेषकर अंतरा और पीपीआईयूसीडी पर फोकस बढ़ाने तथा संबंधित स्टाफ नर्सों के साथ नियमित समीक्षा करने के निर्देश मिले।
एचबीएनसी निरीक्षण एप्लीकेशन के माध्यम से करने, एनआरसी में बच्चों की भर्ती बढ़ाकर एडमिशन दर बेहतर करने पर भी बल दिया गया। जिला अंधता निवारण कार्यक्रम में चश्मा वितरण कार्य सुचारू रूप से कराने के निर्देश नोडल अधिकारी डॉ. राम मोहन तिवारी को दिए गए। टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में लक्ष्य के अनुसार स्क्रीनिंग और एक्स-रे बढ़ाने पर जोर दिया गया। टेली कंसल्टेशन में कमी आने पर सभी चिकित्सा अधिकारियों को औसतन पांच टेली कंसल्टेशन प्रतिदिन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। ई-कवच पोर्टल के माध्यम से आभा ID बनाने की धीमी प्रगति पर गंभीर असंतोष जताते हुए एक सप्ताह में सुधार के आदेश दिए गए।
बैठक में मंडलीय कार्यक्रम प्रबंधन इकाई एनएचएम के अधिकारी, मंडलीय लेखा प्रबंधक, विभिन्न कंसल्टेंट, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम सिंह, डॉ. राम मोहन तिवारी, डॉ. सुधीर मोहन, डॉ. एस.सी. नागर, डीपीएम मोहम्मद आरिफ, डीसीपीएम मोहम्मद जुबेर सहित यूनिसेफ, यूएनडीपी, डब्ल्यूएचओ, टीएसयू के प्रतिनिधि, एमओआईसी, बीपीएम, बीसीपीएम व हॉस्पिटल मैनेजर उपस्थित रहे।