संयुक्त कृषि निदेशक ने किया राजकीय बीज भंडार एवं कृषि योजनाओं का निरीक्षण

Nov 13, 2025 - 21:03
 0  1
संयुक्त कृषि निदेशक ने किया राजकीय बीज भंडार एवं कृषि योजनाओं का निरीक्षण

संयुक्त कृषि निदेशक ने किया राजकीय बीज भंडार एवं कृषि योजनाओं का निरीक्षण

एटा। संयुक्त कृषि निदेशक अलीगढ़ मंडल श्रवण कुमार ने राजकीय कृषि बीज भंडार निधौली कलां का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बीज गोदाम की व्यवस्थाओं को देखकर संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि रक्षा सतीश मालिक तथा जिला कृषि अधिकारी डॉ. मनवीर सिंह भी उपस्थित रहे। अधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (NFSM) योजना के अंतर्गत क्लस्टर प्रदर्शन में किसानों को निःशुल्क जौ का बीज वितरित किया गया। इसके उपरांत सभी अधिकारियों ने आत्मा (सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन) योजना के अंतर्गत श्रीमती अर्चना देवी (धौलेश्वर) के यहाँ रबी फार्म स्कूल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान संयुक्त निदेशक ने उपस्थित किसानों को सरसों की फसल में एकीकृत कीट प्रबंधन (IPM) अपनाने और फसल विरलीकरण करने की सलाह दी। संयुक्त निदेशक ने उप कृषि निदेशक कार्यालय पहुँचकर कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को सभी योजनाओं का लाभ समय से और पूर्ण पारदर्शिता के साथ उपलब्ध कराया जाए। साथ ही, फार्मर रजिस्ट्री बढ़ाने के लिए भी दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शीतलपुर राजकीय बीज भंडार का भी निरीक्षण किया और बीज गोदाम प्रभारी को समय से किसानों को बीज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही जिला कृषि अधिकारी के साथ खाद और बीज की दुकानों का भी निरीक्षण किया गया, जहाँ उन्होंने निर्देश दिए कि किसानों को खाद और बीज पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराए जाएँ। इस निरीक्षण कार्यक्रम में छोटे लाल वर्मा (AAI), अरुण प्रताप सिंह (BTM), सुरेश बाबू (ATM), रुद्रपाल सिंह, कुंवरपाल, अर्चना देवी, रमाकांत सहित अन्य किसान उपस्थित रहे।