मैनपुरी - 197 जीवित कछुओं के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Nov 12, 2025 - 22:28
 0  14
मैनपुरी - 197 जीवित कछुओं के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

मैनपुरी - 197 जीवित कछुओं के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

मैनपुरी (अजय किशोर)। मैनपुरी में वन्यजीव तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है। वन विभाग और एसटीएफ कानपुर यूनिट की संयुक्त टीम ने मंगलवार देर रात कार्रवाई करते हुए 197 जीवित कछुओं के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए कछुए सुंदरी प्रजाति के हैं और उनकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। डीएफओ संजय मल्ल ने बताया कि 11 नवंबर को किशनी क्षेत्र में इटावा बॉर्डर के पास कछुआ तस्करी की सूचना मिली थी, जिसके बाद यह संयुक्त कार्रवाई की गई। तस्करों के पास से एक सेंट्रो कार भी बरामद की गई है।

वन विभाग को मंगलवार रात करीब 11:30 बजे सूचना मिली थी कि दो तस्कर एक कार में कछुए लेकर उत्तराखंड की ओर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही एसटीएफ और वन विभाग की टीम ने किशनी थाना क्षेत्र के सैरीख मार्ग पर नगला करनाई के पास घेराबंदी की। छापेमारी के दौरान तस्करों की कार की तलाशी ली गई, जिसमें पाँच बोरों में भरे 197 जिंदा कछुए बरामद हुए। गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान बरेली के राकेश कश्यप और उत्तराखंड के उधम सिंह नगर निवासी मुकेश बाला के रूप में हुई है। पूछताछ में तस्करों ने खुलासा किया कि वे इन कछुओं को तस्करी कर उत्तराखंड के उधम सिंह नगर ले जा रहे थे, जहाँ उन्हें किसी अन्य व्यक्ति को सौंपना था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ये तस्कर इन कछुओं को किशनी क्षेत्र से पकड़कर चीन सीमा की ओर ले जा रहे थे, जहाँ वन्यजीवों की काफी माँग है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई वन्यजीव तस्करी के नेटवर्क पर एक बड़ा प्रहार है। गिरफ्तार तस्करों से अभी भी पूछताछ जारी है ताकि इस पूरे तस्करी नेटवर्क की गहराई तक जाँच की जा सके।