खेल कूद प्रकोष्ठ यूपी कांग्रेस के नीरज शर्मा का एटा में भव्य स्वागत
खेल कूद प्रकोष्ठ यूपी कांग्रेस के नीरज शर्मा का एटा में भव्य स्वागत
एटा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के खेल एवं कूद प्रकोष्ठ के प्रदेश समन्वयक (इंटरनेशनल एथलेटिक) नीरज शर्मा के अपने गृह जनपद एटा में पहली बार आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। पूर्व सांसद सत्या बहन के कैंप कार्यालय, गांधी मार्केट में आयोजित इस स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए नीरज शर्मा ने कहा, "एटा मेरा गृह जनपद है और मेरा घर जैथरा में है। मैं यहां के खिलाड़ियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा। जहाँ भी मेरी जरूरत पड़ेगी, वहाँ खड़ा मिलूंगा।" उन्होंने आगे कहा, "कांग्रेस पार्टी ही वह पार्टी है जो प्रदेश और देश का विकास कर सकती है।
कांग्रेस एकता, अखंडता और विकास की बात करती है।" उन्होंने सभी कांग्रेस जनों से राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अविनाश पांडेय, अजय राय और कांग्रेस पार्टी के विचारों को मजबूत करने तथा कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। शर्मा ने दावा किया, "मैंने एटा, मंडल, प्रदेश, देश-विदेश में खेल के माध्यम से एटा का नाम रोशन किया है। खिलाड़ियों को और कांग्रेस जनों को जहां भी मेरी जरूरत पड़ेगी, मैं साथ में खड़ा मिलूंगा।" इस बैठक का संचालन ठाकुर अनिल सोलंकी, कॉर्डिनेटर (स्नातक/शिक्षक), विधान परिषद, एटा कांग्रेस द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के तमाम गणमान्य लोग एवं कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें अरुणेश गुप्ता (वरिष्ठ कांग्रेसी), विनीत पाराशर बाल्मीकि ( शहर अध्यक्ष), आदर्श मिश्रा डैनी, अशोक पाल (प्रधान), दिनेश मिश्रा (एडवोकेट), श्रीमती ज्योति सोलंकी (एडवोकेट), चंद्रकांत गांधी (एडवोकेट), संजीव गुप्ता, कुलदीप पांडेय, टिंकू पंडित, राजेंद्र यादव, फैसल हसन खान, किताब सिंह, आमिर अली, पुष्पेंद्र बघेल, दिनेश सागर, भानुप्रताप सोलंकी, संजय चौहान तथा दयानंद यादव आदि प्रमुख थे।