Kasganj news यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 04 वाहन सीज एवं 129 वाहन के किये चालान
यातायात माह-नवम्बर 2025 के अन्तर्गत वाहन चैकिंग अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 04 वाहन सीज एवं 129 वाहन के किये गये चालान साथ ही ऑनलाइन शमन शुल्क 2,16,000/- रुपये किया गया अधिरोपित ।
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 लखनऊ के आदेशानुसार दिनांक 01.11.2025 से 30.11.2025 तक प्रदेश में चलाये जा रहे वाहन चैकिंग अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक कासगंज अकिता शर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज सुशील कुमार के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी यातायात अमित कुमार के नेतृत्व में यातायात पुलिस कासगंज ने आज दिनांक 09.11.2025 को कस्बा अमापुर में वाहन चेकिंग की गई जिसमें दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट / दो पहिया वाहन पर तीन सवारी /मोबाइल फोन का प्रयोग /नाबालिक द्वारा वाहन चलाना/ गलत दिशा में वाहन चलाना /बिना ड्राइविंग लाइसेंस की वाहन चलाना/ मोडिफाइड साइलेंसर के वाहन चलाना आदि विरुद्ध कार्यवाही की गई और जागरूक करते हुए पंपलेट वितरित किए गए तथा यातायात नियमों का पालन करने हेतु अवगत कराया गया तथा 04 वाहन सीज और यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 129 वाहन चालकों के चालान किए गए साथ ही ऑनलाइन शमन शुल्क 2,16,000/- रुपये अधिरोपित किया गया है ।