घर आये बीएसएफ जवान की हुई मौत
घर आये बीएसएफ जवान की हुई मौत
एटा में त्यौहार पर घर आए बीएसएफ जवान की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। जवान बीएसएफ में कांस्टेबल जीडी के पद पर भोपाल में तैनात था। तबीयत खराब होने पर उसे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जवान की भर्ती वर्ष 2012 में बीएसएफ में हुई थी। मौत की खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। जवान का पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया। पूरे सम्मान और गार्ड ऑफ ऑनर के साथ जवान का अंतिम संस्कार किया गया। यह मामला थाना निधौली कलां क्षेत्र के नगला वंदी गांव का है।