यातायात माह नवंबर 2025' का शुभारंभ, सड़क सुरक्षा और नए आपराधिक कानूनों पर ज़ोर
'यातायात माह नवंबर 2025' का शुभारंभ, सड़क सुरक्षा और नए आपराधिक कानूनों पर ज़ोर
मैनपुरी । अजय किशोर। मैनपुरी रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा द्वारा "यातायात माह नवम्बर 2025" का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उन्होंने फीता काटकर और हरी झंडी दिखाकर यातायात जागरूकता रैली को रवाना किया। प्रत्येक वर्ष की भाँति मनाए जा रहे इस माह का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में लगातार बढ़ रही मृत्यु दर को कम करना है। एसपी ने उपस्थित पुलिस कर्मियों, एनसीसी कैडेट्स और छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के कड़ाई से पालन की शपथ दिलाई, जिसमें दो पहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट और चार पहिया चालकों के लिए सीट बेल्ट के उपयोग पर विशेष जोर दिया गया। उन्होंने टेम्पो चालकों को ओवरलोडिंग से बचने तथा तेज गति व शराब पीकर वाहन न चलाने की भी हिदायत दी। कार्यक्रम के दौरान "NCL Awareness 2.0" अभियान के अन्तर्गत 'नए आपराधिक कानूनों (NCL)' के प्रति भी जन-जागरूकता बढ़ाई गई।
एसपी ने बताया कि ये नए विधि प्रावधान न्याय व्यवस्था को अधिक पारदर्शी, संवेदनशील और जनसुलभ बनाने के लिए लागू किए गए हैं, जिनका मुख्य उद्देश्य "दंड से न्याय की ओर" की अवधारणा को साकार करना है। इन कानूनों में पीड़ित-केंद्रित प्रक्रिया, महिला सुरक्षा, संगठित अपराध, साइबर अपराध और फॉरेंसिक साक्ष्यों के प्रयोग को विशेष प्राथमिकता दी गई है। इसके उपरांत, मुख्य विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर समेत कई अधिकारियों और स्कूली छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली के बाद, एसपी मैनपुरी ने प्रेस वार्ता में बताया कि यह माह "सुरक्षा माह" के रूप में मनाया जा रहा है, जिसका लक्ष्य सड़क दुर्घटनाओं को रोकना और यातायात को सुगम बनाना है। उन्होंने बताया कि पूरे महीने हर दिन जागरूकता और इंफोर्समेंट से संबंधित कार्यक्रम निर्धारित हैं। इस दौरान उन हॉटस्पॉट्स की पहचान की जाएगी जहाँ ज्यादा एक्सीडेंट होते हैं। साथ ही, आमजन को वोलेंटियर के रूप में जोड़ा जाएगा ताकि वे फीडबैक दें और ट्रैफिक या पार्किंग जैसी समस्याओं के समाधान में भागीदार बन सकें। उन्होंने बच्चों से भी सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में स्वयं भागीदार बनने का आग्रह किया, यह एक जिला-स्तरीय कार्यक्रम है जिसमें सबकी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।





