Kasganj news कासगंज साइबर पुलिस ने साइबर अपराध से बचाव के सम्बन्ध में आमजन को किया जागरुक

Oct 30, 2025 - 18:43
 0  0
Kasganj news कासगंज साइबर पुलिस ने साइबर अपराध से बचाव के सम्बन्ध में आमजन को किया जागरुक

थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा अक्टूबर माह में चलाये जा रहे राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह अभियान के अन्तर्गत जनपद में महिलाओं/बालिकाओं एवं आमजन को साइबर अपराध से बचाव के सम्बन्ध में जानकारी देकर लगातार किया जा रहा है जागरुक ।

 कासगंज पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक जनपद कासगंज सुशील कुमार के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 30-10-2025 को थाना सहावर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जमालपुर के गंगा सिंह मैमोरियल पब्लिक स्कूल में प्रभारी निरीक्षक थाना साइबर क्राइम रामकेश राजपूत के नेतृत्व में उ0नि0 शशिकान्त यादव, आरक्षी प्रभात सिंह, आरक्षी कपिल प्रताप व महिला आरक्षी आरती सोलंकी द्वारा राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के अन्तर्गत विद्यार्थियों/आमजन को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया गया व वर्तमान मे प्रचलित साइबर अपराधों की मोडस आपरेंडी व उनसे बचाव के उपाय बताये गये साथ ही साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 एवं साइबर वेबसाइट WWW.Cybercrime.gov.in के सम्बन्ध में जानकारी देकर हेल्पलाइन नंबर, वेबसाइट से संबंधित पंपलेट वितरित कर सभी को जागरुक करते हुए वर्तमान परिदृश्य में फोन एवं कम्प्यूटर के माध्यम से होने वाले भिन्न-भिन्न साइबर अपराधों से बचाव के उपाय बताते हुये जागरुक किया गया ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो