Kasganj news लूट की घटना का कासगंज पुलिस ने किया खुलासा, 02 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना गंजडुण्डवारा पर दिनांक 23.10.25 को पंजीकृत लूट के अभियोग का सफल अनावरण , 02 अभि0गण को किया गिरफ्तार ।
लूटे गये 2500 रुपये, 01 अवैध तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त स्प्लेण्डर मो0सा0 बरामद ।
घटनाक्रम – वादी अनिल कुमार पुत्र स्व अमर सिंह नि0 ग्राम लुखरपुरा थाना कुरावली जनपद मैनपुरी हाल पता अखिलेश इंडियन ऑयल नगला चन्दन गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज द्वारा थाना गंजडुण्डवारा पर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 22.10.2025 को उसकी ड्यूटी नगला चन्दन स्थित इंडियन ऑयल पैट्रोल पम्प पर सैल्समेन कार्य के लिए लगी थी । तभी एक मोटर साइकिल पर 03 अज्ञात व्यक्ति आये जिन्होंने 50 रूपये की पैट्रोल डलवाकर, पैसे मांगने पर उसको गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देते हुए उससे 11427 रुपये छीन कर ले गये, जो आपस में राहुल, नितिन व गोविन्द नाम ले रहे थे । प्रकरण के सम्बन्ध में वादी की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 354/25 धारा 309(4) बीएनएस बनाम 1.नितिन 2. गोविन्द 3.राहुल पंजीकृत कर विवेचना की गयी । कार्यवाही का विवरण –पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए अभि0गण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज सुशील कुमार के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी पटियाली संदीप वर्मा के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस की टीम का गठन किया गया । गठित टीम द्वारा द्वारा 23/24.10.2025 की रात्रि में मुकदमा उपरोक्त में वांछित 02 अभि0गण 1.नितिन उर्फ कालू पुत्र फौजवीर निवासी ग्राम अल्लेहपुर थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज 2. गोविन्द पुत्र बिजेन्द्र नि0 ग्राम देवकली थाना सुन्नगढ़ी जनपद कासगंज को तत्परता से कार्यवाही करते हुए अल्लेहपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । जिनके कब्जे से लूटे गये रुपयों में से 2500 रूपये नकद एवं 01 अवैध तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद की गयी है । अभि0गण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस 25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी है । अभि0गण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।





