Etah News : सुपारी चोरी कांड का खुलासा, व्यापार मंडलों ने एसएसपी सहित पुलिस टीम को किया सम्मानित

Oct 17, 2025 - 21:24
 0  4
Etah News : सुपारी चोरी कांड का खुलासा, व्यापार मंडलों ने एसएसपी सहित पुलिस टीम को किया सम्मानित

सुपारी चोरी कांड का खुलासा, व्यापार मंडलों ने एसएसपी सहित पुलिस टीम को किया सम्मानित

एटा के थाना मलावन क्षेत्र में ट्रक से सुपारी भरे बोरे चोरी होने की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक अनावरण किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन में थाना मलावन पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही के अंतर्गत इस मामले में ट्रक ड्राइवर सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सामने आया कि कर्ज से परेशान ट्रक ड्राइवर ने ही चोरी की झूठी कहानी रच कर वारदात को अंजाम दिया था। दिनांक 15 अक्तूबर 2025 को हुई इस कार्यवाही में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 94 बोरे सुपारी, सुपारी की बिक्री से प्राप्त 6 लाख 45 हजार रुपये नकद और एक मोबाइल फोन बरामद किया।

उल्लेखनीय है कि पुलिस ने महज एक सप्ताह के भीतर न केवल घटना का खुलासा कर दिया, बल्कि चोरी गया संपूर्ण माल भी बरामद कर लिया। घटना के सफल खुलासे पर व्यापारिक संगठनों ने पुलिस की सराहना की है। कानपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष राकेश अवस्थी, एटा व्यापार मंडल के अध्यक्ष अतुल राठी और चित्रकूट व्यापार मंडल के महामंत्री राजेश द्विवेदी के नेतृत्व में व्यापार मंडल की टीम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध श्री योगेन्द्र सिंह और पूरे अन्वेषण दल को सम्मानित किया। व्यापार मंडलों ने पुलिस के त्वरित व निष्पक्ष कार्य की सराहना करते हुए इसे अपराध पर प्रभावी नियंत्रण की दिशा में एक मजबूत कदम बताया।