इसौली चौराहे पर रोडवेज बस और कंटेनर की भिड़ंत, चार लोग घायल
इसौली चौराहे पर रोडवेज बस और कंटेनर की भिड़ंत, चार लोग घायल
एटा । थाना सकरौली क्षेत्र के इसौली चौराहे के पास रविवार को एक रोडवेज बस और कंटेनर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में रोडवेज बस चालक सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना सकरौली की प्रभारी सीमा त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया और तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरथरा भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है। टक्कर के बाद दोनों वाहन सड़क पर फंस गए, जिससे मार्ग पर यातायात बाधित हो गया। पुलिस ने जेसीबी की सहायता से बस और कंटेनर को हटवाकर आवागमन बहाल कराया। फिलहाल पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।





