Farrukhabad News : लोहिया अस्पताल के बाहर एम्बुलेंसो का अबैध अड्डा, मरीजों की काट रहे जेब!

Oct 11, 2025 - 18:57
 0  1
Farrukhabad News : लोहिया अस्पताल के बाहर एम्बुलेंसो का अबैध अड्डा, मरीजों की काट रहे जेब!

लोहिया अस्पताल के बाहर एम्बुलेंसो का अबैध अड्डा, मरीजों की काट रहे जेब!

फर्रुखाबाद। लोहिया अस्पताल के बाहर अवैध रूप से एंबुलेंस का अड्डा बना हुआ है, यह अड्डा कोई आज ही बनकर तैयार नहीं हुआ सालों साल से बिना किसी रोक-टोक के संचालित हो रहा है, एंबुलेंस चालक मरीजों से मन मुताबिक बसूली कर मरीज को एक स्थान से लेकर दूसरे स्थान पर ले जाते हैं, सड़क किनारे एंबुलेंस का अड्डा होने से जाम के हालात भी बने रहते हैं| थाना कादरी गेट के आवास विकास के लोहिया अस्पताल के बाहर एम्बुलेंसों का अड्डा बना हुआ है ।

मरीजों को ले जाने वाली दर्जजो एम्बुलेंस खुद बीमार है, किसी के अभिलेख नहीं तो किसी की खुद फिटनेस खत्म हो चुकी है, केबल एम्बुलेंस होने का फायदा उठाकर सड़क पर फर्राटा भर रही है, एम्बुलेंस चालक वर्षो से अड्डा जमाये हुए हैँ, जिम्मेदार इस तरह हाथ नहीं डालते, वर्षो से इनके अभिलेखों का परीक्षण नहीं किया गया| यातायात प्रभारी सतेन्द्र कुमार ने बताया कि मामले पर जल्द कार्यवाही की जायेगी | अबैध रूप से एम्बुलेंसो का संचालन नहीं होने दिया जायेगा |