Mainpuri News : आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट के आरोप में एक गिरफ्तार
आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट के आरोप में एक गिरफ्तार
मैनपुरी (अजय किशोर) उत्तर प्रदेश पुलिस के एक अभियान के तहत, जनपद मैनपुरी की थाना किशनी पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर आपत्तिजनक और भद्दी पोस्ट करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मैनपुरी के निर्देश पर अपराधों और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे एक अभियान के तहत की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अवनीश सिंह पुत्र राजवीर सिंह उम्र करीब 27 वर्ष, निवासी हिरौली थाना किशनी, जनपद मैनपुरी के रूप में हुई है। थाना किशनी के प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की और अभियुक्त को शुक्रवार को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को अब उसके द्वारा किए गए अपराध के संबंध में माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। इस गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी, उ.नि. सुग्रीव सिंह, का. अजीत सिंह, और आरक्षी सूर्यदेव सिंह शामिल थे, जिन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण का संदेश दिया है।





