रन फॉर वीमेन एम्पावरमेंट" का आयोजन, मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिला सशक्तिकरण का संदेश
"रन फॉर वीमेन एम्पावरमेंट" का आयोजन, मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिला सशक्तिकरण का संदेश
छात्राओं व महिला पुलिसकर्मियों ने लिया उत्साहपूर्वक भाग, विजेताओं को प्रशस्तिपत्र दे किया गया सम्मानित
एटा। मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत एटा जनपद में महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने हेतु आज "रन फॉर वूमेन एम्पावरमेंट" दौड़ का भव्य आयोजन किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत शहीद पार्क से की गई, जहां एसएसपी ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं में आत्मविश्वास, स्वावलंबन और सुरक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना रहा। "नारी सुरक्षा, नारी सम्मान", "बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ" जैसे नारों के साथ दौड़ ने पूरे माहौल को महिला सशक्तिकरण के रंग में रंग दिया। इस दौड़ में महिला पुलिसकर्मियों के साथ-साथ विभिन्न विद्यालयों व महाविद्यालयों की छात्राओं व बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। दौड़ शहीद पार्क से शुरू होकर जेएलएन डिग्री कॉलेज पर समाप्त हुई, जहां सभी प्रतिभागियों को जलपान वितरित किया गया। महिला आरक्षी प्रतिक्षा, जयलता व सपना ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं छात्रा वर्ग में नंदनी, काजल व दिव्या ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। विजेताओं को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। दौड़ में अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) योगेंद्र सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर श्री राजेश सिंह स्वयं दौड़ में भाग लेकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते नजर आए। कार्यक्रम के समापन पर मुख्य विकास अधिकारी नागेंद्र नारायण मिश्र ने छात्राओं से संवाद कर उनका उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर संजय सिंह, क्षेत्राधिकारी सकीट कीर्तिका सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर शंभूनाथ सिंह सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने अपने उद्बोधन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “ऐसे आयोजनों से महिलाओं में आत्मबल बढ़ता है और समाज में सकारात्मक संदेश जाता है।”





