कोतवाली देहात क्षेत्र में जुआ खेलते हुए 7 आरोपी गिरफ्तार, ₹65,200 नगद बरामद

Oct 6, 2025 - 18:18
 0  21
कोतवाली देहात क्षेत्र में जुआ खेलते हुए 7 आरोपी गिरफ्तार, ₹65,200 नगद बरामद

कोतवाली देहात क्षेत्र में जुआ खेलते हुए 7 आरोपी गिरफ्तार, ₹65,200 नगद बरामद

एटा – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक एटा के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे जुआ व सट्टा विरोधी अभियान के तहत थाना कोतवाली देहात पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर खेरिया जाने वाले रास्ते के पास से सात व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के समय पुलिस ने मौके से ₹65,200 नगद, ताश के पत्ते, 08 अधजली मोमबत्तियां, एक माचिस, एक दरी और 06 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। सभी आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम और पते** 1. बृजेश पुत्र दलवीर सिंह – निवासी ग्राम गिरौरा, थाना कोतवाली देहात, एटा 2. आबिद खान पुत्र गफ्फार खान – निवासी ग्राम न्यौराई, थाना कोतवाली देहात, एटा 3. आस मोहम्मद उर्फ चीका पुत्र गफ्फार खान – निवासी ग्राम न्यौराई, थाना कोतवाली देहात, एटा 4. जसवंत सिंह पुत्र मान सिंह – निवासी ग्राम गोपालपुर, थाना कोतवाली देहात, एटा 5. पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र रामचन्द्र सिंह – निवासी ग्राम गिरौरा, थाना कोतवाली देहात, एटा 6. दिनेश पुत्र तालेवर सिंह – निवासी ग्राम गिरौरा, थाना कोतवाली देहात, एटा 7. संजीव कुमार पुत्र दिवारी लाल – निवासी ग्राम गिरौरा, थाना कोतवाली देहात, एटा **बरामद सामान का विवरण** ₹65,200 रुपये नकद ताश के पत्ते 08 अधजली मोमबत्तियां एक माचिस एक दरी 06 मोबाइल फोन

अभियुक्त आबिद खान का आपराधिक इतिहास** मु0अ0सं0 653/2018 – धारा 380/411 भादवि, थाना कोतवाली देहात, एटा मु0अ0सं0 419/2024 – धारा 13जी एक्ट, थाना कोतवाली देहात, एटा मु0अ0सं0 221/2025 – धारा 13जी एक्ट, थाना कोतवाली देहात, एटा **अभियुक्त आस मोहम्मद उर्फ चीका का आपराधिक इतिहास** मु0अ0सं0 653/2018 – धारा 380/411 भादवि, थाना कोतवाली देहात, एटा मु0अ0सं0 323/2019 – धारा 13जी एक्ट मु0अ0सं0 23/2012 – धारा 13जी एक्ट मु0अ0सं0 135/2022 – धारा 13जी एक्ट मु0अ0सं0 50/2023 – धारा 13जी एक्ट मु0अ0सं0 457/2023 – धारा 13जी एक्ट

 अभियुक्त जसवंत सिंह का आपराधिक इतिहास** मु0अ0सं0 393/2015 – धारा 60(2) आबकारी अधिनियम मु0अ0सं0 825/2010 – थाना कोतवाली देहात, एटा पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि क्षेत्र में गैरकानूनी गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सके।